15 मार्च से 14 अप्रैल तक हाथ से मैला उठाने वाले कर्मियों का होगा सर्वेक्षण
शिमला
जिला दण्डाधिकारी शिमला अनुपम कश्यप ने आज सूचना जारी करते हुए कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार हाथ से मैला उठाने वाले कर्मियों का व्यापक सर्वेक्षण 15 मार्च, 2024 से 14 अप्रैल, 2024 तक किया जा रहा है।
उन्होंने जिला के आमजन से अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत अस्वच्छ व शुष्क शौचालय और हाथ से मैला उठाने, ढोने वाले व्यक्तियों के बारे में कोई भी प्रांसगिक जानकारी संबंधित पंचायत अधिकारियों, स्थानीय शहरी निकायों एवं खण्ड विकास अधिकारियों को जानकारी उपलब्ध करने का आग्रह किया ताकि इस सर्वेक्षण को सफल बनाया जा सके।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.