सेना प्रशिक्षण कमान (आरट्रेक) का अलंकरण समारोहआयोजित
23 सितंबर 2021
आरट्रेक अलंकरण समारोह 23 सितंबर 2021 को मुख्यालय आरट्रेक शिमला में आयोजित किया गया था। समारोह की अध्यक्षता लेफ्टिनेंट जनरल राज शुक्ला, पी.वी.एस.एम, वाई.एस.एम, एस.एम, ए.डी.सी, जीओसी – इन- सी, सेना प्रशिक्षण कमान ने की। 2. आरट्रेक के अंतर्गत 33 श्रेणी ‘ए’ प्रशिक्षण प्रतिष्ठान हैं, जो देश के हर कोने में फैले हुए हैं, और भारतीय सेना और विदेशी मित्र देशों के छात्रों की प्रशिक्षण आवश्यकताओं की देखभाल करते हैं। अलंकरण समारोह के दौरान, प्रशिक्षण वर्ष 2018-19 और 2019-20 के लिए जीओसी-इन-सी, सेना प्रशिक्षण कमान यूनिट प्रशस्ति-पत्र जीओसी-इन-सी द्वारा छह श्रेणी ‘ए’ प्रतिष्ठान को भारतीय सेना के प्रशिक्षण लोकाचार को बढ़ाने में उनके उत्कृष्ट और सराहनीय योगदान के लिए प्रदान किए गए। 3. श्रेणी ए प्रतिष्ठान जिन्हें आरट्रेक यूनिट प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया गया था, वे सेना वार कॉलेज महू, इंडियन मिलिट्री एकेडमी, देहरादून, आर्मर्ड कोर सेंटर एंड स्कूल, अहमदनगर, सिमुलेटर डेवलपमेंट डिवीजन, सिकंदराबाद, जूनियर लीडर्स एकेडमी, बरेली एंड काउंटर इंसर्जेंसी एंड जंगल वारफेयर स्कूल वैरेगटे हैं। संबंधित श्रेणी ‘ए’ प्रतिष्ठानों के कमांडर और सूबेदार मेजर्स को श्रेणी ‘ए’ प्रतिष्ठान की ओर से जीओसी-इन-सी, आरट्रेक यूनिट प्रशस्ति-पत्र ग्रहण किये। 4. प्रशिक्षण के क्षेत्र में नवाचार (इनोवेशन) और अनुसंधान को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यालय आरट्रेक द्वारा ‘तकनीकी उत्कृष्टता पुरस्कार’ की स्थापना की गई है। इस अवसर पर पांच अधिकारियों, पांच जेसीओ और एक सिविलियन एसोसिएट प्रोफेसर को भी इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.