जिला युवा सेवाएं एवं खेल कार्यालय कुल्लू द्वारा जिला स्तरीय लंबी व मध्यम दूरी की प्रतिभा खोज इनामी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन
कुल्लू। जिला युवा सेवाएं एवं खेल कार्यालय कुल्लू द्वारा जिला स्तरीय लंबी व मध्यम दूरी की प्रतिभा खोज इनामी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन ढालपुर मैदान में दिनांक 26 मार्च 2023 को प्रातः 11:00 बजे करवाया जाएगा।
इस प्रतियोगिता में 13 से 15 वर्ष तक की आयु वर्ग के लड़के व लड़कियों हेतु 3000 मीटर तथा 16 से 19 वर्ष आयु वर्ग के लड़के व लड़कियों हेतु 5000 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाएगा।
प्रत्येक वर्ग में जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को क्रमशः 6000 5000 व 4000 रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।
हर वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता हेतु किया जाएगा राज्य स्तर पर प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को क्रमशः 15000, 10000 व 8000 का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।
13 से 15 वर्ष की आयु वर्ग के लड़के और लड़कियों का जन्म 1 जनवरी 2008 के उपरांत 16 से 19 वर्ष आयु वर्ग के लड़के लड़कियों का जन्म 1 जनवरी 2004 के उपरांत का होना चाहिए।
प्रत्येक खिलाड़ी को अपने साथ आयु प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा 13 से 15 वर्ष के खिलाड़ियों का आयु प्रमाण पत्र पंचायत द्वारा फार्म 5 पर जारी किया गया हो तथा 16 से 19 वर्ष के खिलाड़ियों को दसवीं के प्रमाण पत्र की कॉपी व सभी खिलाड़ियों को अपनी एक फोटो प्रतियोगिता के दौरान जमा करवानी होगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.