हमीरपुर में इलेक्ट्रिशियन और जेई डिप्लोमाधारकों के इंटरव्यू 27 को

हमीरपुर ।  एक्सरे मशीन, कार्डियोलॉजी मशीन, ईसीजी मशीन, स्ट्रेस टेस्ट ईसीजी सिस्टम, स्पाइरोमीटर, ईएमजी इलेक्ट्रोमायोग्राफ, रोगी मॉनिटर, ईईजी (इलेक्ट्रोएन्सेफलोग्राफ), मोबाइल एक्सरे, रेडियोलॉजी मशीन और अन्य अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों का निर्माण एवं निर्यात करने वाली प्रसिद्ध कंपनी रिकॉड्र्स एंड मेडिकेयर सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पंचकूला में नया प्लांट लगाने जा रही है। इस प्लांट में आईटीआई (इलेक्ट्रीशियन) या तीन वर्षीय इलेक्ट्रिकल डिप्लोमाधारकों के 40 पद भरे जाएंगे। इन पदों को भरने के लिए 27 फरवरी को आईटीआई हमीरपुर में साक्षात्कार लिए जाएंगे।
आईटीआई हमीरपुर के प्रधानाचार्य सुभाष चंद शर्मा ने बताया कि अभ्यर्थियों की आयु 18 से 28 वर्ष तक होनी चाहिए और उन्हें लिखित परीक्षा एवं पर्सनल इंटरव्यू देना होगा। इच्छुक अभ्यर्थी अपने बायोडाटा, पासपोर्ट साइज फोटो और समस्त प्रमाण पत्रों की मूल एवं फोटोकॉपी सहित सुबह 10 बजे इंटरव्यू के लिए आईटीआई हमीरपुर में पहुंचें। प्रधानाचार्य ने बताया कि कंपनी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को स्थायी कर्मचारी के रूप में तैनात किया जाएगा तथा उन्हें कुल 16 हजार रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा। इसमें ईएसआई, ईपीएफ, कैंटीन और अन्य सुविधाएं भी शामिल हैं।
अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01972-222609, मोबाइल नंबर 70184-96653 पर या आईटीआई हमीरपुर की एचसीएम रुक्मणी देवी और प्लेसमेंट आफिसर विजय कुमार से संपर्क किया जा सकता है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.