कंप्यूटर हार्डवेयर सर्विस और मेंटेनेंस विषय पर 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 09 फरवरी से आयोजित

सोलन।   विकास एवं सहयोग एम.एस.एम.ई के संयुक्त निदेशक जी. वेल्लादुरै ने जानकारी देते हुए बताया कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत एम.एस.एम.ई – विकास एवं सहयोग कार्यालय, चम्बाघाट, सोलन रविन्द्र नाथ टैगोर मेमोरियल आई0टी0आई0 परवाणु के साथ मिलकर उद्यमिता एवं कौशल विकास पर कंप्यूटर हार्डवेयर सर्विस और मेंटेनेंस विषय पर 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 09 फरवरी, 2023 से आरंभ कर रहा है।
उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम में विशेष वर्ग के लिए निःशुल्क है, वहीं सामान्य वर्ग के प्रतिभागियों के लिए नामांकन शुल्क 100 रूपए निर्धारित किया गया है।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को कंप्यूटर हार्डवेयर सर्विस और मेंटेनेंस के साथ ही व्यावहारिक रूप से उद्यमिता   के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.