बिलासपुर में ग्रामीण युवाओं को नशे से दूर रहने और आत्मरक्षा के सिखाए गुर
बिलासपुर
नेहरू युवा केंद्र बिलासपुर द्वारा आज भाषा एवं संस्कृति विभाग के सभागार में जिला बिलासपुर के ग्रामीण क्षेत्रों से आए युवाओं को रिसोर्स पर्सन के माध्यम से नशे से दूर रहने व आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए। इस कार्यशाला में 70 से अधिक ग्रामीण प्रतिभागियों ने भाग लिया।
उन्होंने कहा कियुवाओं में खेलों के प्रति रुचि उन्हें नशे से दूर रखने में सहायक होती है। आज का युवा खेलों में रुचि लेकर नशे से बच सकते हैं, हम सबका यह नैतिक कर्तव्य बनता है कि युवाओं को खेलों की तरफ ध्यान लगाकर नशे से मुक्ति लाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि आपसी सहयोग व एकजुटता से ही युवा वर्ग को नशे की प्रवृति से दूर रखा जा सकता है। इस अवसर पर उन्होंने सभी से जिला बिलासपुर को नशा मुक्त करने की अपील की।
इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी प्रियंका राणा ने बताया कि इस तरह के कार्यशाला के आयोजन से ग्रामीण युवाओं को नशे से दूर करने का एक प्रयास है। उन्होंने बताया कि नेहरू युवा केंद्र जिला में स्वच्छ भारत मिशन – स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप, गंदगी मुक्त भारत अभियान, स्वछता पखवाड़ा, जल शक्ति अभियान, पोषण माह, पर्यटन पर्व का आयोजन, राष्ट्रीय एकता शिविर,शिक्षा में युवा भागीदारी, जागरूकता और संरक्षण, संविधान दिवस का आयोज, गरीबी उन्मूलन, पर्यावरण संवर्धन और संरक्षण, जल संरक्षण, योग, शौचालयों के निर्माण की सुविधा, वित्तीय और सामाजिक समावेशन के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय फ्लैगशिप योजनाओं को लोकप्रिय बनाना, पौधारोपण, महिला सशक्तीकरण, प्लास्टिक मुक्त गाँव, रक्तदान, कौशल विकास प्रशिक्षण के साथ युवाओं को जोड़ना, श्रमदान, बेटी बचाओ – बेटी पढाओ, एचआईवी एड्स की रोकथाम, मद्यपान एवं नशे के दुष्परिणाम, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण कार्यक्रम, राष्ट्रीय महत्व के दिवसों का आयोजन, राष्ट्रवाद और देशभक्ति के प्रचार, मतदाता जागरूकता, आदि का युवा मंडलों, युवा स्वयंसेवकों और ग्राम समुदायों की भागीदारी के साथ जिला वासियों को जागरूक करता है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.