प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम 21 से 24 दिसम्बर तक उपमंडल स्तर पर आयोजित होंगे विशेष शिविर – उपायुक्त
ऊना । उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में उपमंडल स्तर पर 21 से 24 दिसम्बर तक प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत विभिन्न ग्रामों के कलस्टरों में प्रतिदिन विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया इन कार्यक्रमों में विभिन्न विभागों के अधिकारी जन शिकायतों के निराकरण हेतु उपस्थित रहेंगे।
प्रशासन गांव की ओर अभियान 2022 के तहत बंगाणाा उपमंडल में सुशासन सप्ताह के तहत ग्रामीण व दूरदराज क्षेत्रों में क्षेत्रवासियों को उनके घर द्वार पर ही राजस्व तथा अन्य विभागों से संबंधित सभी सुविधाओं को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 21 दिसम्बर को पंचायत घर बंगाणा में, 23 दिसम्बर को पंचायत घर टिहरा तथा 24 दिसम्बर को पंचायत जोल में गुड गवर्नेंस वीक के तहत विशेष शिवरों का आयोजन किया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त हरोली उपमंडल के अंतर्गत ग्रामीण परिवेश की जनता की समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतू 21 दिसम्बर को प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत तहसील व खंड विकास अधिकारी हरोली के कार्यालय प्रांगण में, 22 दिसम्बर को ग्राम पंचायत पंजावर, 23 दिसम्बर को ग्राम पंचायत छेत्रां में तथा 24 दिसम्बर को ग्राम पंचायत पालकवाह में कार्यक्रम आयोजित होंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.