वोटर हैल्पलाईन ऐप से भी मिलेगी मतगणना की जानकारी-जिला निर्वाचन अधिकारी

नाहन । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने कहा कि सिरमौर जिला की पांच विधानसभा क्षेत्रों की 8 दिसम्बर को होने वाली मतगणना के लिए सभी आवश्यक प्रबन्ध पूरे किये गए हैं।
      उन्होंने बताया कि 8 दिसम्बर को मतगणना की संपूर्ण जानकारी वोटर हैल्प लाईन ऐप के माध्यम से सभी लोग घर बैठे देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय निर्वाचन आयोग की वैबसाईटड  https://results.eci.gov.in/ पर भी विधानसभा क्षेत्रवार मतगणना की ताजा अपडेट उपलब्ध रहेगी।
     जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि किसी भी व्यक्ति को मतगणना केन्द्र में मोबाईल ले जाने की स्वीकृति नहीं दी जाएगी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.