खंड स्तरीय युवा उत्सव में रहा राजकीय महाविद्यालय नादौन का दबदबा
हमीरपुर । युवा सेवाएं एवं खेल विभाग ने शनिवार को तृषा कॉलेज नादौन में खंड स्तरीय युवा उत्सव आयोजित किया। इसका शुभारंभ तृषा कॉलेज नादौन के प्रधानाचार्य बंसल राय ने किया। जबकि, समापन एडीपीओ सुमन कपिल ने किया। जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी पूर्ण चंद कटोच ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा युवा उत्सव के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
उत्सव के दौरान आयोजित लोकगीत प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय नादौन ने प्रथम जबकि शुभम म्यूजिल गुु्रप ने द्वितीय और शुभम म्यूजिल गुु्रप ने लोक नृत्य में प्रथम तथा राजकीय महाविद्यालय नादौन ने द्वितीय स्थान हासिल किया। एलोक्यूशन में सौम्य प्रथम और कविता द्वितीय रही। नाटक में तृषा कॉलेज ने प्रथम तथा कत्थक नृत्य में मन्नत ने प्रथम तथा नेहा ने द्वितीय तथा तबला वादन में शुभम ने प्रथम तथा पारम्परिक वाद्य यंत्र वादन राजकीय महाविद्यालय नादौन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर युवा संयोजक विवेक वर्मा, वॉलीबाल कोच विक्रम, हॉकी कोच तवी चौहान, रजिन्द्र कुमार ऐथलेटिक कोच, स्वयंसेवी प्रियंका रानी और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.