पश्चिम बंगाल के 42 प्रशिक्षुओं ने प्राप्त की प्रदेश की वन प्रणाली की जानकारी

शिमला।  वन विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि वन परिक्षेत्र अधिकारी प्रशिक्षण केन्द्र हल्द्वानी, पश्चिम बंगाल के 33वें बैच के 42 प्रशिक्षु अपने उत्तर भारत के दौरे के दौरान आज शिमला पहुंचे। सेवानिवृत वन मण्डल अधिकारी राम गोपाल वर्मा के नेतृत्व में शिमला आए इन प्रशिक्षुओं ने प्रदेश वन विभाग के टॉलैण्ड, शिमला स्थित मुख्यालय के सभागार में प्रदेश के वन अधिकारियों के साथ शिष्टाचार भेंट की। हिमाचल प्रदेश के प्रधान मुख्य अरण्यपाल, वन अजय श्रीवास्तव ने इन प्रशिक्षुओं के साथ वनों के प्रबन्धन की जानकारी साझा की।
मुख्य अरण्यपाल, आई.टी. अभिलाश दामोदरन ने पश्चिम बंगाल के इन प्रशिक्षुओं को वन विभाग की कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी प्रदान की। हिमाचल भ्रमण पर शिमला पहुंचे इन प्रशिक्षुओं में 12 महिला व 30 पुरूष प्रशिक्षर्थी शामिल हैं। हिमाचल प्रदेश के अपने दौरे के दौरान उन्होंने प्रदेश के विभिन्न वन क्षेत्रों का भ्रमण किया और यहां की वनस्पति व वन्यजीवों की जानकारी हासिल की।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य अरण्यपाल राकेश गुप्ता और वन विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.