समिति ने किया औचक निरीक्षण
शिमला। कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए गठित जिला स्तरीय समिति ने मंगलवार को नेशनल हाईवे से घोड़ा चौकी, संकटमोचन, संकटमोचन से तारा देवी आदि का औचक निरीक्षण किया और आम मजदूरों, जनमानस, बच्चों व दुकानदारों को कोविड नियमों के बारे में जागरुक किया। यह जानकारी आज यहां मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिमला रमणीक शर्मा ने दी।
उन्होनें बताया कि निरीक्षण के दौरान आम जनता तथा पर्यटकों को मास्क पहनने और कोविड प्रोटोकाॅल की अनुपालना सुनिश्चित करने के संबंध में जागरुक किया। इस अभियान के दौरान लोगों को वैक्सीनेशन के बारे मेें भी जागरुक किया। उन्होनें कहा कि वैक्सीन लगाने के बाद भी कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करे, माॅस्क लगा कर रखें, उचित दूरी बनाए रखे तथा भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में न जाएं। इस दौरान उन्होनें प्रवासी मजदूरों को भी टीका लगाने बारे और मास्क के महत्व बारे जागरुक किया ।
इस अवसर पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिमला ने कई जागरुकता शिविर लगाए। लोगों ने शिविरों में बढ़ चढ़ कर भाग लिया तथा कोविड प्रोटोकाॅल के पालन करने का आश्वासन दिया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.