6 सितंबर को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर करेंगे सदर व श्री नैना देवी जी विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता

 
 
बिलासपुर । हिमाचल प्रदेश के गठन के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष पर 6 सितंबर को सदर विधानसभा के नगर परिषद मैदान बिलासपुर में सुबह 11 बजे जबकि श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत जूखाला के ग्राम गसौड में दोपहर 2 बजे समारोह आयोजित किए जाएंगे जिसमें केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
यह जानकारी उपायुक्त बिलासपुर पंकज ने बचत भवन में कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
इस कार्यक्रम को भव्य व सफल बनाने के लिए सभी विभागों के अधिकारियों को गंभीरता पूर्वक अपनी जिम्मेदारियां निभाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने पर तब और अब के तर्ज पर लगाई जाने वाली प्रदर्शनियों को कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर स्थापित करना सुनिश्चित करें।
अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त बिलासपुर अनुराग चंद्र शर्मा, सहायक आयुक्त गौरव चौधरी, उप मंडल अधिकारी सदर रामेश्वर दास, उप मंडल अधिकारी श्री नैना देवी राजकुमार, अधीक्षण अभियंता जल शक्ति विभाग राजेश शर्मा, अधीक्षण अभियंता बिजली विभाग पंकज शर्मा, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग अनिल शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.