प्रजापिता ब्रह्म कुमारी की सदस्यों ने राज्यपाल को राखी बांधी

शिमला। रक्षा बंधन की पूर्व संध्या पर आज राजभवन में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को प्रजापिता ब्रह्म कुमारी की सदस्यों ने राखी बांधी।
ब्रह्म कुमारियों की पंजाब एवं हिमाचल प्रदेश की निदेशक बहन बी.के. रजनी ने इस अवसर पर रक्षा बंधन के अध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डाला और उन्हें उपहार भेंट किया।
राज्यपाल ने प्रजापिता ब्रह्म कुमारी की सभी बहनों का उन्हें राखी बांधने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि रक्षा सूत्र बांधने की सदियों पुरानी यह परम्परा भाई और बहन के बीच विशेष लगाव का प्रतीक है और यह पवित्र सूत्र उनके मध्य स्नेह एवं विश्वास का भी द्योतक है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.