सैनिक कल्याण बोर्ड के प्रतीक्षा कक्ष का लोकार्पण
ऊना । जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के प्रतीक्षा कक्ष का लोकार्पण बुधवार को ब्रिगेडियर मदनशील शर्मा द्वारा किया गया। इस मौके पर उपायुक्त ऊना राघव शर्मा भी उपस्थित रहे।
यह जानकारी देते हुए जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के उपनिदेशक लेफ्टिनेंट कर्नल एसके कालिया ने बताया कि यह कक्ष पूर्णतया वातानुकूलित है। उन्होंने बताया कि काफी समय से यहां आने वाले भूतपूर्व सैनिकों को गर्मी, बरसात व सर्दी में बैठक के लिए दिक्कत पेश आती थी। उन्होंने बताया कि यह प्रतीक्षा कक्ष स्टेट बैंक आॅफ इंडिया के सौजन्य से निर्मित किया गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.