आनी विकास खण्ड के सौहधार में उचित मूल्य की दुकान के लिये आवेदन आमंत्रित

कुल्लू  । जिला नियंत्रक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग कुल्लू शिव राम ने जानकारी दी है कि विकास खण्ड आनी की ग्राम पंचायत कोटासेरी के स्थान पर अब सौहधार में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उचित मूल्य की दुकान आवंटित की जानी है। इसके लिये निर्धारित प्रपत्र पर आगामी 11 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
उचित मूल्य की दुकान के लिये प्राथमिकताओं की जानकारी देते हुए शिव राम ने कहा कि पहली प्राथमिकता सार्वजनिक संस्थाएं या सार्वजनिक निकायों जैसे ग्राम पंचायत, स्वयं सहायता समूह, सहकारी सभा व महिलाओं के समूह को दी जाएगी। दूसरी प्राथमिकता एकल नारी, विधवा जो अपने बच्चों का पालन पोषण कर रही हो, शारीरिक रूप से अपंगत व्यक्ति, भूतपूर्व सैनिक, शिक्षित बेरोजगार व्यक्तियों को दी जाएगी। तीसरी प्राथमिकता राज्य नागरिक आपूर्ति निगम सीमित को प्रदान की जाएगी।
उन्होंने कहा कि इच्छुक व्यक्ति अथवा संस्था आवेदन उनके कार्यालय में 11 अगस्त तक प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन के साथ दसवीं का प्रमाण पत्र तथा अन्य वांछित योग्यताओं के प्रमाण पत्र संलग्न करने होंगे। आवेदन विभागीय वेबसाईट https:// food.hp.nic.in से प्रापत कर सकते हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.