14 जुलाई को सिरमौर में जल जीवन मिशन के अर्न्तगत कार्यों की होगी समीक्षा



नाहन ।  प्रधानमंत्री कार्यालय के आदेशों पर इंडियन डिफेंस अकाउंट सर्विस के अधिकारी गणेश बरनवाल की अध्यक्षता में गठित टीम जिला सिरमौर में जल जीवन मिशन के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करेंगे। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने दी।
   उन्होंने बताया कि 14 जुलाई को पुलिस अधीक्षक सिरमौर की बैठक कक्ष में जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला किए गए कार्यों पर अधिकारी टीम के समक्ष प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करेगें।
उपायुक्त ने बताया कि जल जीवन मिशन योजना का मुख्य उद्देश्य हर घर को स्वच्द पानी की सुविधा को उपलब्ध करवाना है। इसके अतिरिक्त योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में आगनबाड़ी केंद्र, स्कूल, ग्राम पंचायत भवन, स्वास्थ्य केंद्रों तक भी पानी के कनेक्शन उपलब्ध किये जायेंगे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.