विश्व जनसंख्या दिवस पर स्वास्थ्य खण्ड सायरी में जागरूकता शिविर आयोजित


11 से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा

सोलन। विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सौजन्य से ज़िला सोलन के स्वास्थ्य खण्ड सायरी के ग्राम कोट सायरी में जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर की अध्यक्षता खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ अल्पना कौशल ने की।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर 11 जुलाई से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बढ़ती आबादी हमारे देश के लिए एक चुनौती है, इसलिए सभी नागरिकों को जनसंख्या स्थिरता के बारे में जागरूक होना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने लोगों को परिवार नियोजन के स्थाई व अस्थाई उपायों के बारे में जानकारी भी दी।
डॉ. अल्पना कौशल ने कहा कि 11 जुलाई से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के रूप में पूरे खण्ड में जगह-जगह पर जागरूकता शिविर लगाए जा रहे है।
उन्होंने इस अवसर पर लोगों को कीट जनित व जल जनित रोगों की रोकथाम के बारे में भी जागरूक किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए टोल फ्री नम्बर 104 का प्रयोग करें।
इस अवसर पर स्वास्थ्य शिक्षक अशवनी शर्मा सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.