चलौंठी-संजौली एम्बुलेंस सड़क आपातकालीन वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों के लिए 13 जुलाई से 25 जुलाई 2022 तक बंद
शिमला। उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आदेश जारी करते हुए बताया कि एकीकृत वर्षा शालिका एवं फुट ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य के मद्देनज़र चलौंठी-संजौली एम्बुलेंस सड़क आपातकालीन वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों के लिए 13 जुलाई, 2022 से 25 जुलाई, 2022 तक बंद रहेगी।
उन्होंने कहा कि कार्य अति आवश्यकता एवं जन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह आदेश जारी किए गए हैं।
इस दौरान यातायात को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया जाएगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.