ऊना जिला में मतदाना सूचियों को पुनरीक्षण कार्यक्रम आरंभ

ऊना ।  भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 अक्तूबर, 2022 की अहर्ता तिथि के आधार पर जिला ऊना के पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों की माह जुलाई, 2022 से अक्तूबर, 2022 तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण करवाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि पुनरीक्षण 2 जनवरी से 1 अक्तूबर, 2022 तक 18 वर्ष या इससे अधिक आयु पूर्ण कर चुके पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में सम्मलित किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों के युक्तिकरण/पुनव्यवस्था के कार्य हेतू मतदान केंद्रों की सूचियों के प्रारूप प्रकाशन की तिथि 7 जुलाई, प्रकाशित मतदान केंद्रों की सूचियों पर आम जनता के सुझाव प्रस्तुत करने की अवधि 7 से 13 जुलाई, प्रकाशित मतदान केंद्रों की सूचियों पर आम जनता और अन्य से प्राप्त सुझाव व अभ्यावेदनों पर निर्णय लेने की तिथि 14 जुलाई, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आम जनता और अन्य सुझााव व अभ्यावेदनों पर विचार विमर्श करने की तिथि 15 जुलाई, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ प्रतिनिधियों के साथ प्रस्तावनाओं पर विचार विमर्श करने हेतू तिथि 16 व 18 जुलाई, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के परामर्शानुसार प्रस्तावनाओं पर निर्णय लेने की तिथि 19 जुलाई व विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार समेकित प्रस्तावनाओं को तैयार करके निर्वाचन विभाग मुख्यालय में प्रस्तुत करने की तिथि 20 व 21 जुलाई निर्धारित की गई है। उन्होंने जिला ऊना के समस्त नागरिकों व राजनैतिक दलों का आहवान  किया है कि वे मतदान केंद्रों में संशोधन या युक्तिरण के संबंध में यदि कोई व्यक्ति अपना परामर्श प्रस्तुत करना चाहता हैं तो वह जिला निर्वाचन अधिकारी तथा संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के समक्ष 13 जुलाई तक अपना परामर्श प्रस्तुत कर सकते हैं।
-0-

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.