रथ मैदान ढालपुर कुल्लू में 24 जून को लगेगा रोजगार मेला
ऊना, 20 जून: जिला रोजगार अधिकारी ऊना अनीता गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 जून को रथ मैदान ढालपुर जिला कुल्लू में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के नियोक्ताओं द्वारा 5वीं, 8वीं, 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा होल्डर तथा स्नातक पास अभ्यार्थियों को नौकरियां प्रदान की जाएंगी।
अनीता गौतम ने बताया कि 18 से 37 वर्ष आयु वर्ग के अभ्यार्थी इस रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि पात्र व इच्छुक अभ्यार्थी अपने मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, तीन पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ व सभी दस्तावेज़ों की एक-एक छायाप्रति के साथ रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू के दुरभाष नंबर 01902-222522 व 7807236019 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
-0-
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.