कुल्लू में सामने आया तीन तलाक का मामला
कुल्लू । हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले से तीन तलाक का मामला सामने आया आया है। पीड़ित महिला स्थानीय पंचायत की वार्ड सदस्य है । जानकारी के अनुसार महिला के पति ने उसे फोन पर ही तीन तलाक दे दिया है. जिसके बाद अब महिला ने इस बात की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई।
मिली शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ Muslim Women (Protection of Rights on Marriage) Act, 2019 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, पुलिस द्वारा मामले की आगामी जांच अमल में लाई जा रही है। पीड़ित महिला सलमा निवासी ग्राम पंचायत दलाशनी ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि उसके पति रफीक मोहमद ने 6 अगस्त को मोबाइल के माध्यम से तीन तलाक कह कर उसे तलाक दे दिया।
सलमा ने बताया उस समय में अपने मायके मनाली 15 मील गई थी और वापस ससुराल को आने ही वाली थी कि मुझे मेरे पति ने जबरन मोबाइल से तीन तलाक दिया। सलमा ने बताया कि उसके मायके वालों ने ससुराल से बड़े बुजुर्ग व मौलवियों व अन्य बुद्धिजीवियों को समझौता करने के लिए भी सबको इकट्ठा किया, लेकिन मेरे पति व ससुराल वाले कोई नहीं आए। बता दें कि सलमा की शादी करीब 8 साल पहले रफीक से हुई थी। उनकी 6 व 3 साल की दो बेटियां है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.