राज्य स्तरीय शूलिनी मेला के लिए 12 जून तक आवेदन 15 से 17 जून तक होंगे कलाकारों के ऑडिशन

ऊना, 8 जून: राज्य स्तरीय माँ शूलिनी मेला इस वर्ष 24 से 26 जून, 2022 तक सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्य स्तरीय शूलिनी मेला के लिए कलाकारो को 12 जून तक आवेदन करना होगा। आवेदन अतिरिक्त उपायुक्त सोलन एवं जिला लोक सम्पर्क अधिकारी सोलन के कार्यालय में किया जा सकता है। आवेदन ई-मेल के माध्यम से भी किया जा सकेगा। कलाकार प्रस्तुति के लिए अपना आवेदन ई-मेल adm-sol-hp@nic.in     तथा dprosolan2022@gmail.com  पर किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि हिमाचल के कलाकारो के ऑडिशन 15, 16 एवं 17 जून को नगर निगम सोलन के हॉल में आयोजित किए जाएंगे। इस संबंध में सभी कलाकारो को जिलावार तिथि के अनुरूप ई-मेल अथवा मोबाईल नम्बर पर सूचित कर दिया जाएगा। सभी कलाकार अपना मोबाईल नम्बर आवेदन प्रपत्र पर अवश्य अंकित करें। ऑडिशन के समय कलाकार प्रदेश के विभिन्न महोत्सवो में दी गई प्रस्तुति का वीडियो भी ला सकते हैं।
इसके अलावा मंच संचालको को भी आवेदन कर ऑडिशन देना अनिवार्य होगा। मंच संचालक भी प्रदेश के विभिन्न महोत्सवो में दी गई प्रस्तुति का वीडियो ला सकते हैं। प्रदेश के जिन कलाकारो ने आकाशवाणी से बी-हाई ग्रेड में स्वर परीक्षा उत्तीर्ण की है, को आवेदन के साथ अपना प्रमाण पत्र देना होगा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.