मनाली विधानसभा क्षेत्र में किया गया हर संभव विकास कार्य- गोविंद सिंह ठाकुर
कराड़सू में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र के लोकार्पण पर बोले मंत्री
आगामी समय में क्षेत्र की हर समस्या को दूर करना प्राथमिकता
कुल्लू, 5 जून।
बीते साढ़े चार सालों में मनाली विधानसभा क्षेत्र में हर संभव विकास कार्य को अंजाम दिया गया है। आगामी समय में भी क्षेत्र की जनता की समस्या और आमजन की मांगों पर प्राथमिकता के तौर पर निपटाया जाएगा। शिक्षा, कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कराड़सू में आयोजित जनसभा में ये बात कही। उन्होंने कराड़सू में आयुर्वेद स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ किया। स्वास्थ्य केंद्र के संचालन के लिए स्थानीय निवासी विजय सिंह पठानिया ने मुफ्त में जगह उपलब्ध करवाई है। मंत्री ने विजय सिंह पठानिया का भी इस कार्य के लिए आभार जताया।
गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि आगामी तीन वर्षों के भीतर आयुष विभाग कराड़सू में जमीन की उपलब्धता को देखकर नया भवन बनाएगा और इसके पश्चात स्वास्थ्य केंद्र को इसमें शिफ्ट किया जाएगा। उन्होंने स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य केंद्र के शुभारंभ के मौके पर स्थानीय लोगों को बधाई देते हुए कहा कि इस स्वास्थ्य केंद्र से कराड़सू और इसके साथ लगती करीब 4 पंचायत के लोगों को घर द्वार पर ही आयुर्वेदिक इलाज मिल पाएगा।
उन्होंने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र की जरूरतों और मांगों को वे भली भांति जानते हैं और आमजन की मांगों को पूरा करना उनका लक्ष्य रहा है। उन्होंने कहा कि जरूरत के अनुसार बीते साढ़े चार सालों में विभिन्न संस्थानों को स्तरोन्नत किया गया और जहां नए संस्थान खोलने की आवश्यकता महसूस हुई वहां विभिन्न विभागों से जुड़े संस्थान भी खोले गए।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नई सड़कों के निर्माण और स्तरोन्नत के कार्यों को प्राथमिकता में शामिल किया गया। इसके तहत दर्जनों सड़कों का स्तरोन्नत का कार्य और नई सड़कों के निर्माण का भूमि पूजन किया गया है। उन्होंने कहा कि कराड़सू और इसके आसपास के क्षेत्रों में नए ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं ताकि बिजली की समस्या को दूर किया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने आईपीएच विभाग को आदेश जारी करते हुए कहा कि क्षेत्र में पेयजल समस्या को लेकर किसी भी प्रकार की दिक्कत आम लोगों को पेश नहीं आनी चाहिए।
मंत्री ने वहां उपस्थित आमजन से अपील की कि अपने बच्चों को नशे से दूर रखने के लिए हर संभव प्रयास करें। प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में भी उन्होंने लोगों को जानकारी दी। 60 साल की आयु में पेंशन, महिलाओं के एचआरटीसी की बसों में आधा किराया, हिमकेयर, मोबाइल क्लिनिक, बिजली और पानी के बिल माफ करना आदि अनेक योजनाओं का उल्लेख उन्होंने किया। उन्होंने नए पटवार सर्कल की मांग पर स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि मामला मुख्यमंत्री के ध्यान में लाकर जल्द ही इसकी सौगात भी क्षेत्र के लोगों को दी जाएगी। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मनाली दुर्गा सिंह ठाकुर, पूर्व जिला परिषद रेशमा ठाकुर, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. ज्योति कंवर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, स्थानीय जन प्रतिनिधि, नेता और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.