जुआरे कार्यक्रम को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से इनाम की घोषणा

 

 

कुल्लू, 29 मई।

जुआरे कार्यक्रम को प्रोत्साहन देने के लिए उपायुक्त कुल्लू ने इनाम की घोषणा की है। उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग का कहना है कि  जिस पंचायत से सबसे अधिक मात्रा में लोग 5 जून को नज़दीकी स्कूल या स्कूलों में भाग लेंगे उस पंचायत को जुआरे सामुदायिक भवन के निर्माण करने हेतु 5 लाख का इनाम पुरस्कार के तौर पर दिया जाएगा। इसके अलावा जिस स्कूल के छात्र अपने इलाके का सबसे उम्दा हजार्ड एंड रिसोर्स मैप बनाएंगे उस स्कूल की टीम को 10 हजार नकद इनाम दिया जाएगा।

 

उपायुक्त का कहना है कि जुआरे कार्यक्रम आपदा प्रबंधन का परीक्षण उद्देश्य से किया जा रहा है और साथ-साथलोगों की भागीदारी से इसके ज़रिएएशिया बुक ऑफ रिकॉर्डस के माध्यम से एक रिका़ॉर्ड बनाने का लक्ष्य भी रखा गया है।

 

जून को कुल्लू ज़िले के 206 स्कूलों में छात्रों द्वारा हास्य-नाटक एवं हजार्ड एंड रिसोर्स मैप के माध्यम से दोस्तोंपड़ोसियों और परिवारों को महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी। इस कार्यक्रम में सभी स्थानीय लोग नज़दीकी स्कूल में जून को (जो कि छुट्टी का दिन है)सुबह 11 बजे पहुँच कर भाग ले सकते है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.