मुख्यमंत्री के 27 को मनाली विधानसभा प्रवास को लेकर गोविंद ठाकुर ने बुलाई अधिकारियों की बैठक        

कुल्लू 25 मई। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के आगामी 27 मई को मनाली विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय प्रवास की तैयारियों को लेकर परिधि गृह कुल्लू में जिला अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा मनाली विधानसभा क्षेत्र के लिये किये जाने वाले विकास कार्यो की आधारिशलाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों से सभी परियोजनाओं का विवरण हासिल किया और आवश्यक निर्देश जारी किये।
गोविंद ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जल शक्ति विभाग की तीन जलापूर्ति योजनाओं की आधारशिला रखेंगे। वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नग्गर के विज्ञान खण्ड के निर्माण की आधारशिला तथा लोक निर्माण विभाग के टाईप-दो स्टाफ आवासों की भी आधारशिला रखेंगे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र में और अधिक विकास योजनाओं का ब्यौरा उन्हें तुरंत से उपलब्ध करवाया जाए जिनकी मुख्यमंत्री से घोषणा करवाई जा सकती है।
मंत्री ने विशेषकर जिला के गौ सदनों के विकास पर अधिकारियों के साथ चर्चा की। उन्होंने कहा कि जिला के गौ सदन प्रदेशभर में श्रेष्ठ हैं। उन्होंने जटेहड़-विहाल गौ सदन तथा नगर परिषद मनाली के गौ सदनों का और अधिक विस्तार करने के लिये प्राक्कलन तैयार करने को कहा। उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि कुल्लू की सड़कों पर आज गौ वंश नहीं दिखता है। इसके अलावा उन्होंने रोहतांग दर्रें के सौंदर्यीकरण का विस्तृत प्राक्कल तैयार करने के लिये पर्यटन विभाग को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ब्यास ऋषि मंदिर के क्षेत्र को सुंदर बनाने की जरूरत है और इसपर जल्द से कार्य किया जाना चाहिए। उन्होंने मनाली विधानसभा क्षेत्र में विकास की अनेक अन्य परियोजनाओं पर भी चर्चा की।
बैठक में विधायक सुरेन्द्र शौरी, उपायुक्त आशुतोष गर्ग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.