अंबोटा व कलोह स्कूलों में नशे व यौन अपराध के प्रति बच्चों को किया जागरूक
ऊना, 24 मई: सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग हिमाचल प्रदेश, राज्य बाल अधिकार आयोग के सौजन्य से रावमापा अंबोटा व रावमापा कलोह खंड गगरेट में जिला बाल संरक्षण ईकाई ऊना ने बाल सुरक्षा के तहत युवाओं को बढ़ते नशों के कुप्रभावों, यौन अपराधों से बच्चों की सुरक्षा अधिनियम 2012 व स्वापक औषधि व मनोदैहिक पदार्थ अधिनियम 1985 व साइबर क्राइम बारे स्कूली बच्चों को सचेत करने के लिए जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जिला बाल सरंक्षण अधिकारी कमलदीप सिंह ने जागरूकता शिविर में दिए संदेश को बच्चों व अध्यापकों को समाज के हर व्यक्ति तक पहुंचाने की अपील की ताकि इन बुराईयों से समाज को बचाया जा सके। कार्यक्रम में 430 बच्चों ने भाग लिया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रेम दास, प्रधानाचार्य दीपक डडवाल, संरक्षण अधिकारी अभिमन्यु कपूर, कानूनी परिवीक्षा अधिकारी अरूण कुमार शर्मा सहित स्कूलों के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
-0-
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.