प्रेस के लिये कांग्रेस सरकार में उपेक्षित और भाजपा सरकार में स्वास्थ्य सेवाओं का हुआ सुदृढ़ीकरण -गोविंद सिंह ठाकुर
क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में वर्तमान सरकार ने सृजित की अनेक सुविधाएं
कहा, कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान नाममात्र की थी उपचार सेवाएं
जिला में स्वास्थ्य सेवाओं के तुलनात्मक परिदृष्य पर बात कर रहे हैं शिक्षा मंत्री
कुल्लू 19 मई। शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि वर्तमान सरकार स्वास्थ्य उपचार सेवाओं को मजबूत करने पर बल दे रही है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने बीते साढ़े चार सालों के दौरान प्रदेश के सभी जिलों के दूर दराज के क्षेत्रों तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने का जबरदस्त काम किया है। जहां अनेकों नये स्वास्थ्य संस्थान खोले गए वहीं मौजूदा स्वास्थ्य संस्थानों को अपग्रेड करके क्षेत्र की जनता को लाभ पहुंचाने का पूरा प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य दो ऐसे क्षेत्र हैं जिनके नाम पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए और भाजपा की सरकार आम जनमानस की सुविधाओं से जुड़े ऐसे मुद्दों को लेकर कभी राजनीति नहीं करती है।
गोविंद ठाकुर ने कहा कि कांगे्रस सरकार में जिला की स्वास्थ्य सेवाएं बेहाल थी जबकि भाजपा के वर्तमान कार्यकाल में चिकित्सा उपचार से संबंधित अनेक आयाम स्वास्थ्य सेवाओं में जोड़े गए। क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ब्लड कम्पोनेंट सेपरेटर मशीन स्थापित की गई है, जिसमें एक खून से कई तरह की बीमारियों का इलाज किया जाता है। जबकि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान यह सुविधा नहीं थी। डाॅक्टरों की यदि बात करें तो भाजपा सरकार के कार्यकाल में क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में वर्तमान में 37 में से 33 डाॅक्टर उपलब्ध हैं, जबकि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान यहां केवल 25 डाॅक्टर थे।
भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान कुल्लू अस्पताल में मेंटल हेल्थ ड्रग डी एडिक्शन सेंटर की स्थापना की गई जिसमें मानसिक तौर से लोगों का उपचार किया जा रहा है और वर्तमान समय में 6500 से अधिक लोगों का इलाज किया जा चुका है, जबकि कांग्रेस की सरकार में ऐसी कोई सुविधा नहीं थी।
क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान सीटी स्कैन की नई टेक्नालाॅजी से लैस मशीन को स्थापित किया गया है, जबकि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में यह नहीं थी। भाजपा सरकार ने कुल्लू अस्पताल में ट्रामा सेंटर स्थापित किया।
देश में को कोविड महामारी के दौरान भाजपा सरकार ने कुल्लू अस्पताल में मरीजों को आॅक्सीजन प्रदान करने के लिए 1000 एलपीएम का पीएम केयर्स आॅक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया है। क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में टाइप डी आॅक्सीजन सिलेंडर की मात्रा को 300 से अधिक बढ़ाया गया है जिसमें एक सिलेंडर में 7000 लीटर आॅक्सीजन आती है। इसके अलावा, इस अस्पताल कुल्लू में 500 एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट मातृ शिशु अस्पताल के लिए स्थापित किया गया है जबकि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान यह सुविधा नहीं थी। हमारी सरकार ने कुल्लू अस्पताल में 31 आॅक्सीजन कंसंट्रेटर कोविड-19 काल के दौरान मुहैया करवाए जिनसे कई लोगों की जान बचाई गई। इसी अस्पताल में 200 बिस्तरों का कोविड अस्पताल बनाया गया जिनमें से 190 बैड आॅक्सीजन सुविधा से जोड़े गए। 21 नये वेंटिलेटर अस्पताल में उपलब्ध करवाए गए।
यही नहीं कोविड महामारी से लोगों को बचाने व बेहतर उपचार सुविधाएं प्रदान करने के लिये 30 नई स्टाफ नर्सों तथा 30 वार्ड ब्वायज की नियुक्ति क्षेत्रीय अस्पताल में की गई। कोविड टीकाकरण की पहली व दूसरी डोज जिला में शत प्रतिशत पात्र लोगों को सबसे पहले दी गई।
वर्तमान सरकार ने 4.5 करोड़ रूपये की लागत से जिला अस्पताल का प्रशानिक भवन बनाकर दिया। इस भवन के बनने से पुराने अस्पताल भवन का बड़ा हिस्सा मरीजों के लिये उपलब्ध हो गया। मातृ शिशु अस्पताल भवन 12 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार है और जिला के लिये यह बहुत बड़ी सुविधा हमारी सरकार ने उपलब्ध करवाई है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.