राज्य स्तरीय हिमाचल एनवायरो क्विज़-2022 अन्तर विद्यालय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के लिए 3023 विद्यालयों की 5951 टीमों का पंजीकरण
शिमला। हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एक प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी दी कि राज्य स्तरीय हिमाचल एनवायरो क्विज़-2022 अन्तर विद्यालय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गहरी रूचि दिखाते हुए 3023 राजकीय और निजी उच्च एवं वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों की 5951 टीमों के अन्तर्गत आठवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।
उन्होंने बताया कि 20 मई, 2022 को जिला स्तरीय चरण/राउंड का आयोजन वेबसाइट bit.ly/himachalenviroquiz2022 के माध्यम से किया जाएगा तथा पंजीकृत विद्यालयों के साथ 19 मई, 2022 को एक ऑनलाइन लिंक साझा कर प्रवेश पत्र प्राप्त किए जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि 20 मई को जिला स्तरीय राउंड प्रातः 9 से दोपहर बाद 2 बजे तक आयोजित होगा, जिसमें प्रत्येक टीम को 15 मिनट में 30 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। इसका परिणाम 21 मई को घोषित किया जाएगा। प्रथम 36 विजेता टीमों को सेमी फाइनल राउंड में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के सभागार में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून, 2022 को होने वाली राज्य स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में व्यक्तिगत राउंड के लिए चयनित किया जाएगा। इनमें से फाइनल राउंड के लिए चुनी जाने वाली प्रथम छः टीमों को प्रमाण-पत्र, ट्रॉफी, आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे जबकि सेमी फाइनल तक पहुंची टीमों को भी पुरस्कार और प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएंगे।
इसके अतिरिक्त सभी प्रतिभागियों को ई-प्रमाण-पत्र पंजीकृत ऑनलाइन एकाउंट के माध्यम से दिए जाएंगे।
हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं आईटीसी निमायले ईको फ्रैंडली इण्डिया मिशन के सहयोग से आयोजित की जा रही इस राज्य स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के व्यक्तिगत राउंड को नैक्सस कन्सल्टिंग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं क्विज़ मास्टर वंेकी श्रीनिवासन संचालित करेंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.