सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के नमैतिक कलाकार 18 मई से जि़ला सोलन में करेंगे सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार
सोलन। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के नमैतिक कलाकार 18 मई से सोलन जि़ला के विभिन्न विकास खण्डों में प्रदेश सरकार की चार वर्ष की विकासात्मक उपलब्धियों एवं जन कल्याणकारी कार्यक्रमों और योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेंगे।
यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि शिव शक्ति कला मंच कोठी (खुई) अर्की दल 18 मई से 31 मई, 2022 तक धर्मपुर विकास खण्ड, सप्तक कला रंगमंच गांव दोलग डाकघर कण्डाघाट, दल 18 मई से 01 जून तक सोलन विकास खण्ड, पर्वतीय लोक मंच गांव व डाकघर दाड़वा सोलन, दल 18 मई से 01 जून तक कुनिहार विकास खण्ड, अक्षिता लोक नृत्य कला मंच, कहलोग डाकघर तुदंल, तहसील कण्डाघाट दल 18 मई से 31 मई तक कण्डाघाट विकास खण्ड तथा हिम सांस्कृतिक दल शिमला, गुरूमुख लॉज, टुटीकंडी शिमला दल 18 मई से 31 मई तक नालागढ़ विकास खण्ड के विभिन्न पंचायतों में जहां लोगों को प्रदेश सरकार की चार वर्षों की विकासात्मक उपलब्धियों के बारे में जानकारी देंगे वहीं जन कल्याणकारी कार्यक्रमों और योजनाओं के बारे में जागरूक भी करेंगे।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जनमंच, मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, शगुन योजना, मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना आदि के अतिरिक्त नशा निवारण व कोविड-19 के प्रोटोकोल के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे।
.0.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.