बाल अधिकार संरक्षण आयोग की कार्यशाला में भाग लेंगे राज्यपाल
हमीरपुर 16 मई। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर मंगलवार को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर के सभागार में राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से आयोजित की जा रही एक कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। शिक्षा का अधिकार और राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर यह कार्यशाला राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सहयोग से आयोजित की जा रही है।
प्रवास कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल मंगलवार दोपहर बाद करीब साढे तीन बजे इस कार्यशाला के दूसरे सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। जबकि, सुबह के सत्रों में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो और जाने-माने शिक्षाविद भी अपने विचार रखेंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.