विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी ।

कुल्लू। सहायक अभियन्ता विद्युत उपमण्डल न0.-1 कुल्लू ने जानकारी देते हुये बताया कि 11के.वी. अखाड़ा बाजार फीडर के अन्तर्गत आने वाले 100 के.वी.ए. छींबा बौड़ी ट्रांसफार्मर की विद्युत आपूर्ति रामशिला व भेखली रोड पर तारों से लगी पेड़ों की टहनियां को काटने के कार्य के लिये रविवार 15, मई-2022 को छींबा बौड़ी, गैमन ब्रिज व अन्नापूर्णा के आसपास के ईलाकों में बाधित रहेगी । इसके लिये उन्होनें समस्त जनता से सहयोग की अपील की है ।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.