गाड़ियों की पासिंग तथा ड्राईविंग टैस्ट की तिथियां निर्धारित


मंडी, 22 अप्रैल । क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, मंडी कृष्ण चंद ने बताया कि जिला के मंडी जिले के विभिन्न उपमंडलों में गाड़ियों की पासिंग तथा ड्राईविंग टैस्ट की तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि मंडी उपमंडल में ड्राईविंग टैस्ट 30 अप्रैल को होगा, लेकिन इस दिन रखी गाड़ियों की पासिंग रद्द कर दी गई है। सुन्दरनगर में गाड़ियों की पासिंग 25 अप्रैल रखी गई है, जबकि ड्राईविंग टैस्ट रद्द किया गया है । गोहर उपमंडल में ड्राईविंग टैस्ट व गाड़ियों की पासिंग 26 अप्रैल, थुनाग में 27 अप्रैल को, करसोग में 28 अप्रैल को रखी गई है। बल्ह में गाड़ियों की पासिंग 29 अप्रैल है, पर ड्राईविंग टैस्ट रद्द कर दिया गया है ।
उन्होंने बताया कि उपमंडल पधर, जोगिन्द्रनगर, सरकाघाट तथा धर्मपुर में ड्राईविंग टैस्ट व गाड़ियों की पासिंग प्रशासनिक कारणों से अभी रद्द किए गए हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.