भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का शिमला में गर्मजोशी से स्वागत
शिमला। भारतीय जनता पार्टी ने न केवल प्रदेश के हितों की रक्षा की है बल्कि हिमाचल प्रदेश को कई विकासात्मक परियोजनाएं और प्रोत्साहन भी प्रदान किए हैं जबकि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा प्रदेश और प्रदेश के लोगों के हितों से समझौता किया है। यह बात सांसद और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने हाल ही में चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा की भारी बहुमत से जीत के बाद उनके सम्मान में पीटरहॉफ में आयोजित ‘अभिनंदन समारोह’ में उपस्थित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही।
जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि बहु-राष्ट्रीय कंपनियों ने प्रदेश में नौ फूड पार्क स्थापित किए हैं और प्रदेश फार्मा हब बनकर उभरा है और 12 से अधिक कंपनियां अपने उत्पाद दुनिया भर में निर्यात कर रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश का विशेष श्रेणी के राज्य का दर्जा भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बहाल किया गया है और भाजपा के कार्यकाल के दौरान विभिन्न परियोजनाओं के लिए केंद्र और राज्य की 90ः10 अनुपात में हिस्सेदारी बहाल की गई है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लिए अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा विशेष औद्योगिक पैकेज प्रदान किया गया था और उनके कार्यकाल में ही कोलडैम परियोजना आरम्भ की गई थी। यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रदेश को समर्पित की गई। उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा के सत्ता सम्भालने के साथ-साथ लूहरी परियोजना का कार्य तीव्रता से हुआ। प्रदेश के लोगों को अटल टनल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमूल्य उपहार है। उन्होंने कहा कि इस टनल के पूरा होने से अटल बिहारी वाजपेयी का सपना साकार हुआ है।
.0.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.