जिला स्तरीय निरीक्षण समिति ने किया दो बाल देखभाल संस्थानों का निरीक्षण

धर्मशाला, 19 मार्च-  अध्यक्ष, जिला स्तरीय निरीक्षण समिति, अतिरिक्त उपायुक्त, राहुल कुमार की अध्यक्षता में समिति ने जिले के दो बाल देखभाल संस्थानों जिसमें रामानन्द गोपाल रोटरी हास्टल सलियाना और तितली बाल गृह फरेड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बाल गृहों द्वारा बच्चों को दी जारी सुविधाओं का गहनता से निरीक्षण किया व बाल गृहों में उपस्थित बच्चों के साथ संवाद भी किया।
उन्होंने दोनों बाल गृहों द्वारा दी जा रही सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया तथा बाल गृहों के अधीक्षकों को निर्देश दिए कि बच्चों की देखभाल और संरक्षण में किसी भी प्रकार की कमी न रहे। इस सम्बन्ध में उन्होंने पूरी मदद करने का भरोसा दिलाया।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.