राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
धर्मशाला, 12 मार्च- सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, विजय लक्ष्मी ने जानकारी दी कि जिला कांगड़ा के सभी न्यायालयों में आज राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसमें न्यायमूर्ति, उच्च न्यायालय, हि.प्र. शिमला श्रीमती सबीना और कार्यकारी अध्यक्ष राज्य कानूनी सेवाएं ऑर्थरिटी शिमता तथा सदस्य सचिव हि.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण शिमला प्रेम पाल रांटा ने शिरकत की।
उन्होंने बताया कि ज़िला कांगड़ा के सभी न्यायालयों में प्री-लिटिगेशन, एनआई एक्ट, धन बसूली के मामले, श्रम विवाद, जरूरी सेवाओं सम्बंधी मामले (बिजली तथा जल बिल मामले आदि), सेक्शन 125 सीआर.पी.सी. खर्चे के मामले, अपराधिक कंपाउडेबल मामले, एमएसीटी केस, वैवाहिक मामले, भूमि अधिग्रहण के मामले, राजस्व मामले, सिविल मामले आदि (मुकदमा पूर्व मामला तथा कोर्ट में लम्बित मामले दोनों शामिल) के 6580 केस लगाए गए जिसमें से 2238 केसों में समझौता किया गया तथा 5,88,89,190 राशि प्राप्त हुई। लोक अदालत में विभिन्न संस्थाओं के लॉ विद्यार्थियों ने भी भाग लिया तथा लोक अदालत का सर्वे किया।
-0-
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.