प्रशासन यूक्रेन में फंसे विद्यार्थियों के परिजनों से निरंतर संपर्क में
हमीरपुर 03 मार्च। उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने कहा कि यूक्रेन में फंसे जिला के एमबीबीएस के विद्यार्थियों और उनके परिजनों की मदद के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन लगातार इन विद्यार्थियों के परिजनों के संपर्क में है। अधिकारी इन विद्यार्थियों के परिजनों से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं।
उधर, तहसीलदार हमीरपुर डॉ. अशोक पठानिया क्षेत्र के विभिन्न विद्यार्थियों के घर जाकर उनके परिजनों की हौसलाअफजाई कर रहे हैं तथा उन्हें सरकार की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दे रहे हैं। डॉ. अशोक पठानिया ने बताया कि यूक्रेन में एमबीबीएस कर रहे हमीरपुर क्षेत्र के 12 विद्यार्थियों की मदद के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार ने हरसंभव कदम उठाए हैं। इनमें से कुछ विद्यार्थी सकुशल घर भी पहुंच गए हैं। तहसीलदार ने बताया कि अन्य विद्यार्थियों को भी अतिशीघ्र घर तक सकुशल पहुंचा दिया जाएगा। डॉ. अशोक पठानिया ने कहा कि इन विद्यार्थियों के परिजनों की हौसलाअफजाई के लिए वह स्वयं इनसे संपर्क कर रहे हैं। इसी प्रकार तहसीलदार टौणी देवी, नायब तहसीलदार हमीरपुर और नायब तहसीलदार लंबलू ने भी कुछ विद्यार्थियों के घर जाकर उनके परिजनों से बात की है।
-0-
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.