उपायुक्त ने किया तीन दिवसीय वॉलीबॉलप्रतियोगिता का शुभारंभ
मंडी, 3 मार्च। अंतर्राष्ट्रीय मंडी शिवरात्रिमहोत्सव-2022 में आयोजित की जा रही खेल स्पर्धाओं की कड़ी में मेले के दूसरेदिन शिवरात्रि मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने देा दिवसीय वॉलीबॉलप्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में मंडी जिले के ग्रामीण क्षेत्रोंकी 7 टीमों के अलावा प्रदेश भर से 9 और टीमें भाग ले रही हैं। इस दौरान उपायुक्त ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएंदीं और उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कहा कि खेल से स्वस्थ रहने में मददमिलती है साथ ही इनसे जीवन में सकारात्मकता आती है। उन्होंने कहा किजरूरी है कि युवा पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी बढ़चढ़ हिस्सा लें।ये मानसिक और शारीरिक विकास में मददगार है। इससे पहले आईपीएस प्रोबेशनर विवेक चहल ने उपायुक्त कास्वागत किया और प्रतियोगिता में भाग ले रही टीमों से अवगत कराया। बता दें, शिवरात्रि मेले में वॉलीबॉल के अलावा बास्केटबॉल, कबड्डी, रंगोली, पेंटिंग, रस्साकशी प्रतियोगिताएं और मैराथन 2 से 8 मार्च केमध्य आयोजित की जा रही हैं। फुटबॉल और हॉकी प्रतियोगिताएं 18 से 20 फरवरी मेंबीच कराई जा चुकी हैं। .0.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.