राज्यपाल ने गोवा में अपने मताधिकार का प्रयोग किया

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने आज गोवा विधानसभा के लिए हुए मतदान में भाग लिया। उन्होंने आज प्रातः वास्को-ड-गामा के माता माध्यमिक विद्यालय बैना में स्थित बूथ नंबर 07 पर लेडी गवर्नर अनघा आर्लेकर के साथ मताधिकार का प्रयोग किया।
राज्यपाल ने मतदान के उपरान्त मीडिया कर्मियों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि मताधिकार का उपयोग कर उन्होंने अपने दायित्व का निर्वहन किया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपने इस राष्ट्रीय कर्तव्य का प्रयोग करना चाहिए है।
.0.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.