सुजानपुर में लघु खनिज की नीलामी 15 को
हमीरपुर 10 फरवरी। तहसील सुजानपुर में आलमपुर पुल के पास भंडारित लगभग 10 मीट्रिक टन लघु खनिज की खुली नीलामी 15 फरवरी को सुबह 10 बजे होगी। हमीरपुर के खनि अधिकारी ने बताया कि इसकी नीलामी प्रक्रिया तहसीलदार सुजानपुर की अध्यक्षता में पूरी की जाएगी।
उन्होंने बताया कि चयनित उच्चतम बोलीदाता को पूर्ण नीलामी राशि मौके पर ही जमा करवानी होगी। नीलामी में भाग लेने के इच्छुक बोलीदाता को 500 रुपये की धरोहर राशि जमा करवानी होगी जोकि बोली के बाद वापस कर दी जाएगी। खनि अधिकारी ने बताया कि नीलामी की अन्य शर्तें मौके पर ही पढक़र सुनाई जाएगी। अधिक जानकारी के लिए खनि अधिकारी कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
-0-
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.