24 व 25 जनवरी को टाऊन हॉल की जगह क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में होगा टीकाकरण

ऊना, 22 जनवरीः 24 तथा 25 जनवरी 2022 को कोविड टीकाकरण सत्र टाऊन हॉल की जगह क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में लगाया जा रहा है। इस बारे जानकारी देते हुए सीएमओ डॉ. रमण कुमार शर्मा ने कहा कि जो व्यक्ति 24 तथा 25 जनवरी को अपना कोविड टीकाकरण करवाना चाहते हैं, वह सभी क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में आकर करवा टीके लगवा सकते हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने यह भी कहा कि जिस भी स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंट लाइन कर्मी को कोविड के दोनों टीके लग चुके हैं, वे सभी दूसरी डोज लगने के 9 महीने के बाद प्रिकॉशन डोज लगवा सकते हैं। इसी तरह 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्ति जो अन्य बीमारी से ग्रसित हैं और जिन्हें कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लग गई हैं, वह भी दूसरी डोज लगने के 9 महीने के बाद प्रिकॉशन डोज लगवा सकते हैं।
-0-

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.