राष्ट्रीय युवा दिवस पर प्रतियोगिताओं का आयोजन
हमीरपुर 12 जनवरी। स्वामी विवेकानंद का जन्म दिवस बुधवार को जिला हमीरपुर में भी राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया। इस उपलक्ष्य पर युवा सेवाएं एवं खेल विभाग ने हमीरपुर के खेल स्टेडियम में चित्रकला, वाक कला, एकल लोकगीत और समूह लोकगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया। चित्रकला में आदर्श प्रथम और नेहा द्वितीय, वाक कला में शैलजा प्रथम और ईशु द्वितीय, एकल लोकगीत में अंकिता प्रथम और बंटी कुमार द्वितीय स्थान पर रहे। जबकि, समूह लोकगीत में मनिल म्यूजिक अकादमी तरकवाड़ी का दल विजेता रहा।
कोरोना संबंधी दिशा-निर्देशों एवं सावधानियों के साथ आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में जिला कल्याण अधिकारी हमीरपुर डॉ. संजीव शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। उन्होंने युवाओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन प्रसंगों से सीख लेकर सफलता हेतु निरंतर प्रयासरत रहने का संदेश दिया। जिला कल्याण अधिकारी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया।
इस अवसर पर जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी पूर्ण सिंह कटोच ने मुख्य अतिथि, अन्य अतिथियों तथा सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा युवाओं से स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज हित में कार्य करने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत एक कबड्डी मैच का आयोजन भी किया गया।
-0-
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.