8 जनवरी को इन स्कूलों में लगेंगे टीके


हमीरपुर 07 जनवरी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि शनिवार 8 जनवरी को कोरोना रोधी टीकाकरण का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। शेड्यूल इस प्रकार है :
स्वास्थ्य खंड टौणी देवी : डीएवी स्कूल टौणी देवी, लिटिल एंजिल स्कूल, शिवालिक स्कूल बारीं, एसडी पब्लिक स्कूल हमीरपुर, अभिमन्यु इंटरनेशनल स्कूल हमीरपुर, आईटीआई हमीरपुर, सुपर मैगनेट स्कूल हमीरपुर, ऑक्सफोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल हमीरपुर, इंडस वैली स्कूल अणु, सिल्वर वैल्स स्कूल हीरानगर, आदर्श पब्लिक स्कूल हमीरपुर और एएस विद्या मंदिर हमीरपुर।

स्वास्थ्य खंड नादौन : मोबाइल टीम नादौन, मोबाइल टीम रंगस।

स्वास्थ्य खंड भोरंज : संचेतना सीनियर सेकेंडरी स्कूल अवाह देवी, आर्यन पब्लिक स्कूल झांडी एवं हाई स्कूल नाहलवीं और चेरिटेबल अस्पताल भोटा, सीनियर सेकेंडरी स्कूल ताल एवं एसवीएन तरक्वाड़ी, एनएससी रहजोल, ओसिस स्कूल कदरियाण, सीनियर सेकेंडरी स्कूल धमरोल, साई पब्लिक स्कूल उखली, हाई स्कूल कुथड़ीं, धीरवीं और कंजयाण।

स्वास्थ्य खंड बड़सर : हाई स्कूल पैहरवीं, नीलम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बीहड़ू, हाई स्कूल सठवीं, आईटीआई हरसौर एवं केजी स्कूल गारली, हाई स्कूल बुंबलू एवं बीपीएस बुंबलू (ननावां), सीनियर सेकेंडरी स्कूल चकमोह, हाई स्कूल फगोटी, बलियाह, धबडिय़ाणा, एमआईटी बणी और आईटीआई जौड़े अंब।

स्वास्थ्य खंड गलोड़ : सीनियर सेकेंडरी स्कूल हड़ेटा, हाई स्कूल लजियाणा, पनसाई, धनेड़, सीनियर सेकेंडरी स्कूल नालटी और हिम हेरिटेज स्कूल सलौणी।

स्वास्थ्य खंड सुजानपुर : शिशु निकेतन पब्लिक स्कूल सुजानपुर, डीएवी स्कूल गुब्बर, सीनियर सेकेंडरी स्कूल जंदड़ू और भलेठ

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.