टीसीपी विभाग की मंजूरी के बाद ही शुरू करें भवन निर्माण
हमीरपुर 30 दिसंबर। योजना क्षेत्र हमीरपुर के कुछ क्षेत्रों में जारी अवैध निर्माण कार्यों का नगर एवं ग्राम योजना विभाग ने कड़ा संज्ञान लिया है।
नगर एवं ग्राम योजनाकार हरजिंद्र सिंह ने बताया कि विभाग की टीमों द्वारा किए गए औचक निरीक्षण के दौरान राष्ट्रीय उच्च मार्ग और नालों के किनारे विभाग की पूर्व स्वीकृति के बगैर अवैध निर्माण कार्यों का पता चला है। उन्होंने बताया कि हमीर अस्पताल के पास, गांव लोहारडा, गांव छल बुहला, गांव लाहड़ और रकडय़ाल में कुछ लोग अवैध निर्माण कर रहे हैं।
नगर एवं ग्राम योजनाकार ने बताया कि इन स्थानों पर अवैध निर्माण करवा रहे लोग नोटिस जारी करने के बावजूद अवैध निर्माण जारी रखे हुए हैं। इसके चलते टीसीपी विभाग ने संबंधित विभागों से अवैध भवनों को बिजली-पानी इत्यादि की आपूर्ति न करने के लिए कहा है। नगर एवं ग्राम योजनाकार ने हमीरपुर जिले के अंतर्गत आने वाले योजना क्षेत्रों या विशेष क्षेत्रों के निवासियों से आग्रह किया है कि वे भवन निर्माण के कार्य शुरू करने से पहले टीसीपी विभाग की स्वीकृति लेना सुनिश्चित करें। स्वीकृति के बगैर निर्माण कार्य करने वालों तथा टीसीपी के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
-0-
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.