हिमकेयर योजना का ले लाभ, निजी अस्पतालों में भी करवा सकते है इलाज

कलाकारों ने ग्राम पंचायत जरग व खालाक्यार में दी हिमकेयर योजना की जानकारी
नाहन 16 दिसम्बर – हिमाचल प्रदेश सरकार की हिमकेयर योजना से गरीबों का भी मुफ्त में इलाज हो रहा है। इस योजना के तहत एक परिवार के 5 लोगों का सरकारी अस्पताल या फिर चयनित निजी अस्पताल में दाखिल होने पर 5 लाख रू तक का मुफ्त इलाज किया जाता है। यह जानकारी आज कलाकारों ने गीत-संगीत व नाटक के माध्यम से रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत जरग व खालाक्यार में दी।
कलाकारों ने प्राकृतिक खेती, खुशहाल किसान योजना के तहत  देसी नस्ल की गाय खरीदने पर 50 प्रतिशत का अनुदान व गौशाला को पक्का करने के लिए 80 प्रतिशत उपदान पर अधिकतम 8 हजार रुपए  देने की जानकारी दी। उन्होने समूह गीत से सामाजिक सुरक्षा पेन्शन, मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, जनमंच आदि अन्य कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.