कृषि विज्ञान केंद्र बड़ा में सिखाए जा रहे हैं मशरूम उत्पादन के गुर

उद्यान विभाग के सौजन्य से आयोजित किया जा रहा पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर

हमीरपुर 14 दिसंबर। कृषि विज्ञान केंद्र बड़ा में पांच दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण शिविर सोमवार को आरंभ हुआ। उद्यान विभाग के सौजन्य से आयोजित किए जा रहे इस शिविर में जिला हमीरपुर के 20 किसानों को मशरूम उत्पादन की तकनीक से अवगत करवाया जा रहा है।
इस शिविर में कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी वैज्ञानिक और मशरूम उत्पादन के वैज्ञानिक डॉ. प्रदीप कुमार प्रशिक्षणार्थियों को बटन मशरूम, दुधिया मशरूम और ढिंगरी मशरूम के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान कर रहे हैं। डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि शिविर के दौरान किसानों को मशरूम में लगने वाली बीमारियों और कीटों के बारे में व्यवहारिक जानकारी दी जाएगी तथा प्रगतिशील किसानों की मशरूम उत्पादन इकाईओं का भ्रमण करवाया जाएगा। इस प्रशिक्षण शिविर में मशरूम की नई किस्मों शिटाके और ऋषि के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। ये किस्में औषधीय गुणों से भरपूर हैं। यह प्रशिक्षण शिविर 18 दिसंबर तक चलेगा।
-0-

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.