7 लोग निकले कोरोना पॉजीटिव
हमीरपुर 04 दिसंबर। जिला में शनिवार को 7 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि शनिवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 536 सैंपल लिए गए, जिनमें से केवल एक पॉजीटिव पाया गया। उन्होंने बताया कि आरटी-पीसीआर टैस्ट में भी 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी जिलावासियों से ऐहतियात बरतने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। इसलिए मास्क का प्रयोग करें तथा अनावश्यक भीड़ इकट्ठी न करें और आपस में पर्याप्त दूरी बनाकर रखें।
-0-
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.