आईटीआई ऊना में साक्षात्कार 5 दिसंबर को

ऊना, 01 दिसंबर: राजकीय आईटीआई ऊना में 5 दिसंबर को प्रातः 10 बजे आईटीसी लिमिटेड कपूरथला फूड डिविजन पंजाब द्वारा कैंपस साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए आईटीआई प्रधानाचार्य बीएस ढिल्लों ने बताया कि साक्षात्कार में इलैक्ट्रिशियन, फिटर, मशीनिस्ट, वायरमैन, इलैक्ट्रोनिक्स मेकैनिक, मेकैनिक मोटर व्हीक्ल व्यावसायों में आईटीआई से प्रशिक्षण सत्र 2017, 2018, 2019 तथा 2020 के पासआऊट 18 से 25 वर्ष आयु वर्ग के अभ्यार्थी भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि अभ्यार्थी का चयन लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। साक्षात्कार में सफल अभ्यार्थी को कंपनी द्वारा प्रतिमाह 9557 रूपये वेतन व कंपनी नियमानुसार अन्य सुविधाएं देय होगी।
बीएस ढिल्लो ने बताया कि अभ्यार्थी को साक्षात्कार में में 10वीं, 12वीं, आईटीआई मार्कशीट, प्रमाण पत्रों की दो-दो सत्यापित प्रतियां, तीन पासपोर्ट साईज फोटो व आधार कार्ड साथ लेकर आना अनिवार्य होगा।
-0-

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.