एनवाईके स्थापना समारोह जल संरक्षण पर होगा केंद्रित: डाॅ लाल सिंह

ऊना, 11 नवंबर: नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा 14 नवंबर स्थापना दिवस के रूप मनाया जा रहा है। इसकी तैयारियों को लेकर आज एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपनिदेशक एनवाईके डाॅ लाल सिंह ने की। उन्होंने बताया कि 14 नवम्बर को गगरेट ब्लाक में स्थापना दिवस समारोह में “जल शक्ति अभियान” पर खण्ड स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त लोगों को जल के महत्व और इसके संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए 19 से 25 नवम्बर तक जिला के सभी विकास खंडों में जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ब्लाॅक स्तर पर आयोजित होने वाली भाषण प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्रतिभागियों को जिला स्तर के लिए चयनित किया जाएगा। जबकि जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को पांच हजार, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को दो हजार व तृतीय प्रतिभागी वाले को एक हजार रूपये का पुरस्कार भी दिया जाएगा। बैठक में आयोजनों से संबंधित विभिन्न गतिविधियों के कार्यान्वयन बारे चर्चा की गई।

बैठक में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी राकेश चंद, रत्तन चंद, अक्षय शर्मा, ऋषव चैधरी, अरुण, मनीषा, आरती, मधु, बलजीत, हेमरजत, रुबीना व गौरव मौजूद रहे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.