नादौन के कई क्षेत्रों में 27 को बंद रहेगी बिजली

नादौन के कई क्षेत्रों में 27 को बंद रहेगी बिजली
हमीरपुर 25 अक्तूबर। विद्युत उपमंडल नादौन मेें लाईनों की आवश्यक मरम्मत के चलते 27 अक्तूबर को भड़ोली, नादौन, मझीण, सिल्ह, कोहला, सेरा, कलूर, मझियार, गौना करौर, गगाल, बटराण, भरमोटी, बड़ा, जलाड़ी, चिल्लियां, भवडां, अमलैहड़, मवालघाट, पत्तन बाजार, टिल्लू, भंूपल, अमतर, बेला, मानपुल और साथ लगते गांवों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।
सहायक अभियंता सुशील कुमार ने बताया कि 27 अक्तूबर को मौसम खराब होने की स्थिति में मरम्मत का कार्य अगले दिन किया जाएगा। उन्होंने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
-0-

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.