जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए ऑनलाईन करें आवेदन
30 नवंबर है आवेदन की अंतिम तिथि
मंडी। जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह के प्रधानाचार्य दुष्यंत कुमार सिंह ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह में सत्र 2022-23 के लिए कक्षा छठी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2021 है।
उन्होंने मंडी जिले में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के माता-पिता, अभिभावकों व सम्बन्धित राजकीय प्राथमिक पाठशाला के मुख्यध्यापकों से आग्रह किया कि जिनके बच्चे वर्ष 2021-22 में जिला मंडी (हिमाचल प्रदेश) में किसी भी सरकारी या मान्यता प्राप्त गैरसरकारी विद्यालय में कक्षा पाँचवीं में अध्ययनरत हैं, वे जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह में सत्र 2022-23 के लिए कक्षा छठी में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करने तथा अधिक जानकारी के लिए नवोदय विद्यालय समिति की वैब साइट https://navodaya.gov.in (नवोदय डॉट जीओवी डॉट आईएन) या जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह, जिला मंडी (हि॰प्र॰) की वैब साइटhttps://navodaya.gov.in/nvs/
.0.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.